गोरखपुर, सितम्बर 27 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में गुरुवार को शुरू हुए इंटरनेशनल ट्रेड शो में गोरखपुर के उद्यमियों के स्टॉलों पर अच्छी पूछताछ दिखी। सिरिंज और मेडिकल उत्पादों की कंपनी के साथ फोम और मैट्रेस के के स्टॉल पर पूछताछ की गई। एक मेडिकल कॉलेज की तरफ से गद्दा और मैट्रेस का ऑर्डर भी मिला। वहीं रेडीमेड गारमेंट के स्टॉल पर बिक्री भी हुई। 29 सितंबर तक चलने वाले इस ट्रेड शो में गोरखपुर के रेडीमेड गारमेंट, बुटिक एवं फैब्रिक्स, टेराकोटा एवं हैंडीक्राफ्ट, फोम, चिकित्सीय उपकरण संबंधी औद्योगिक इकाइयों के स्टॉल लगाए गए हैं। हाइटेक मेडिक्स प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजर वैभव मिश्रा ने बताया कि अफ्रीकन देशों से मिले ऑर्डर की औपचारिकता पूरी की जा रही है। रेडीमेड गारमेंट को लेकर पप्पू होजरी की ओर से लगाए गए स्टॉल ...