गोरखपुर, मई 21 -- यूपी के गोरखपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां शाहपुर इलाके के फातिमा हास्पिटल में काम करने वाले सिरफिरे कर्मी ने गार्ड समेत तीन साथियों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इसमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है। मेडिकल कालेज में उनका उपचार चल रहा है। हमले की घटना सीसी कैमरे में कैद है। इसमे बीच सड़क पर आरोपित हमला करते दिख रहा है। जानकारी के मुताबिक, फातिमा हास्पिटल (पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति) में कार्यरत महराजगंज के बनरिया बेदौलीथाना निचलौल के रहने वाले रविंद्र खटीक रूप में हुई है। इसने धारदार हथियार से अस्पताल में ही कार्य करने वाले जौनपुर के विवेक सिंह, कुशीनगर के रहने वाले गार्ड सुखल और शाहपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले बाबा अतर्नेश्वर राय पर हमला कर घायल कर दिया। इसमें विवेक व गार्ड सुखल की हालत गंभीर है। सीओ गो...