लखनऊ, सितम्बर 17 -- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गोरखपुर में गौ तस्करों द्वारा नीट की तैयारी करने वाले युवक की हत्या पर तंज करते हुए कहा है कि जो मारा गया वो किसी पार्टी का नहीं है, आम जनता के बीच का है। इनके भयमुक्त अपराध मुक्त का नारा धोखा है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने चुनाव आयोग को जुगाड़ आयोग बना दिया है। समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से फर्जी वोटों को लेकर जो शिकायते की थी, उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। अखिलेश ने बुधवार को पार्टी मुख्यालय में बागपत, गाजियाबाद व नोएडा के पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भाजपा सरकार में हर तरह का अवैध कारोबार हो रहा है। जमीनों पर अवैध कब्जे हो रहे हैं। नौ साल की सरकार के बाद भी भाजपा सरकार गौ तस्करी नहीं रोक पाई। भाजपा कानूनी और गैरक...