मिर्जापुर, जुलाई 12 -- विंध्याचल। गोरखपुर और बिहार से विंध्याचल दर्शन पूजन करने आए श्रद्धालुओं का पर्स और अन्य सामान चोरी हो गया। पीड़ित ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। शनिवार की भोर में गोरखपुर से ऋषकेश पांडेय अपने परिवार के चार सदस्य के साथ गंगा घाट पर स्नान कर रहे थे। उसी दौरान चोर उनके वाहन की चाबी, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड समेत पर्स लेकर भाग गया। दूसरी घटना में बिहार से आठ की संख्या में आए श्रद्धालु गंगा स्नान कर रहे थे। तभी चोर उनका पर्स, दो हजार रुपए और अन्य सामान चुरा ले गए। विंध्याचल के घाटों पर लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन स्थानीय पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...