लखनऊ, मई 1 -- तपिश वाली मई की शुरुआत पूरब में बारिश के साथ हुई है। आंधी-बारिश के साथ कई जगह ओलावृष्टि हुई। वहीं, बिजली गिरने से गोरखपुर और बस्ती में चार लोगों की मौत हो गई। दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए। मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए प्रदेश के पश्चिम में स्थित 16 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। तेज पुरवा चलने से प्रदेश के 24 जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे रहा। पांच जिलों में तापमान 3.0 डिग्री से 4.5 डिग्री तक नीचे आ गया। लखनऊ में तापमान 36.4 रहा जो सामान्य से 3.1 कम था। इसी तरह बाराबंकी में 34.2 तापमान दर्ज किया गया जो सामान्य से 4.4 डिग्री कम था। इटावा में सामान्य से 4.5 डिग्री कम 37 और वाराणसी में सामान्य से 3.8 डिग्री कम 36.6 दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने सहारनपुर, शामली, मुफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुल...