लखीमपुरखीरी, नवम्बर 16 -- सिंगाही में चल रहे महारानी सुरथ कुमारी पब्लिक स्टेट फुटबाल टूर्नामेंट में शनिवार को सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। दोनों मुकाबले काफी रोमांचक रहे। इनमें गोरखपुर और कुशीनगर पडरौना की टीमें फाइनल में पहुंचीं। रविवार को उनके बीच फाइनल मुकाबला होगा। बतौर मुख्य अतिथि झंडी निवासी वरिष्ठ भाजपा नेता राज राजेश्वर सिंह ने खिलाड़ियों का परिचय लेने के बाद फुटबाल में किक लगाकर मैच की शुरूआत की। पहला सेमीफाइनल गोरखपुर तथा सिंगाही के अमन स्पोर्टिंग क्लब के बीच हुआ। इसमें गोरखपुर ने शुरूआत से ही दमदार से बढ़त ले ली। दसवें मिनट पर अफजल ने, 44वें मिनट पर अब्दुल और 72वें मिनट पर सैफ ने गोल दागकर गोरखपुर को विपक्षी टीम पर 3-0 से जीत दिला दी। काफी संघर्ष के बावजूद सिंगाही टीम एक भी गोल नहीं कर पाई। गोरखपुर ने फाइनल में प्रवेश कर लिया। बनार...