गोरखपुर, अगस्त 8 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। गोरखपुर एयरपोर्ट पर तैनात एक सुरक्षाकर्मी ने गुरुवार की भोर में करीब चार बजे अपनी सर्विस रायफल से गोली मारकर खुदकुशी कर ली। गोली की आवाज सुनकर परिसर में अफरातफरी मच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आत्महत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है। सुरक्षाकर्मी की पहचान जितेन्द्र कुमार सिंह (49) के रूप में हुई। वह बिहार के छपरा जिले के मतेर थाना क्षेत्र के अंकोल गांव का रहने वाला था और गोरखपुर में झरना टोला में किराए पर कमरा लेकर रह रहा था। भारतीय सेना से सेवानिवृत्त होकर जितेन्द्र ने डीएससी के माध्यम से गोरखपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षा गार्ड की नौकरी ज्वाइन की थी। वह एयरपोर्ट के रनवे क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात था। भोर में करीब चार बजे अचानक गोली चलने की आवाज आई। परिसर में तैनात अन्य कर्मच...