गोरखपुर, दिसम्बर 5 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता । गोरखपुर एयरपोर्ट पर शुक्रवार को इंडिगो एयरलाइन की फ्लाइट्स पूरी तरह प्रभावित रहीं। दोपहर से शाम तक गोरखपुर से चार प्रमुख फ्लाइट्स कैंसिल हो गईं, जिससे यात्रियों को गंभीर असुविधा झेलनी पड़ी। दिल्ली, बेंगलुरु, पुणे, हैदराबाद सहित कई बड़े एयरपोर्ट्स पर भी इसी तरह की परेशानियां देखने को मिलीं। गोरखपुर से चार फ्लाइट्स कैंसिल गोरखपुर एयरपोर्ट से इंडिगो की हैदराबाद जाने वाली दोपहर 1:30 बजे की फ्लाइट, मुंबई जाने वाली दोपहर 3:15 बजे की फ्लाइट, दिल्ली जाने वाली शाम 4:10 बजे की फ्लाइट और बेंगलुरु के लिए शाम 6:15 बजे की फ्लाइट कैंसिल कर दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...