पीलीभीत, जनवरी 30 -- पीलीभीत। दो फरवरी से प्रस्तावित गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन को लेकर चल रहीं हैं तैयारी का गुरुवार को सीनियर डीसीएम ने जायज लिया। उन्होंने पीलीभीत जंक्शन पहुंचकर निरीक्षण किया और अधीनस्थ को दिशा निर्देश दिए। शुभारंभ को लेकर प्लेटफार्म नंबर एक पर मंच को बनाया जाएगा। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। मैलानी तक आने वाली गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन का विस्तार करते हुए पीलीभीत तक चलाए जाने की क्षेत्रीय लोगों ने सांसद जितिन प्रसाद से मांग की थी। इस पर सांसद ने रेल मंत्री से ट्रेन का विस्तार करने का अनुरोध किया था। सांसद के अनुरोध पर 15 जनवरी को गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन का पीलीभीत तक विस्तार करने का नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया था। ट्रेन कब से चलेगी इसको लेकर कोई स्पष्ट निर्देश नहीं जारी नहीं हो सके थे। अब रेलवे की ओर से गोरखप...