मऊ, मई 3 -- मऊ। कृषि भूमि की पैमाइश के एवज में पांच हजार रुपये रिश्वत के साथ गिरफ्तार राजस्व निरीक्षक को शुक्रवार को गोरखपुर एंटी करप्शन कोर्ट से जेल भेजा गया। आरोपी राजस्व निरीक्षक को भ्रष्टाचार निवारण संगठन आजमगढ़ मंडल की टीम ने धनौली रामपुर से रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। एंटी करप्शन टीम द्वारा की गई कार्रवाई से पूरे दिन राजस्व विभाग में हड़कंप मचा रहा। जिले के दोहरीघाट क्षेत्र के धनौली निवासी उदयभान राय ने एंटी करप्शन टीम आजमगढ़ इकाई को राजस्व निरीक्षक घोसी के खिलाफ शिकायत की थी। एंटी करप्शन टीम को की गई शिकायत में शिकायतकर्ता ने शिकायत की थी कि भूमि की पैमाइश करने के एवज में घोसी में तैनात राजस्व निरीक्षक रमेन्द्र कुमार पाण्डेय ने पांच हजार रुपये रिश्वत की मांग की। शिकायतकर्ता की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए भ्रष्टाचार निवारण संगठन आजमगढ़...