लखीमपुरखीरी, नवम्बर 25 -- गोरखपुर से वाया पीलीभीत इज्ज्तनगर (15009-15010) एक्सप्रेस सोमवार को किन्हीं कारणों से रफ्तार नहीं भर सकी। पीलीभीत से इज्जतनगर तक विस्तार का शेडयूल जारी हुआ। लेकिन रविवार रात को रेल बोर्ड ने कैंसिल कर दिया। अब यह ट्रेन 27 नवंबर से चलाने की तैयारी में ऑपरेटिंग विभाग लगा है। गोरखपुर-पीलीभीत (15009-15010) एक्सप्रेस पीलीभीत तक ही चल रही थी। क्षेत्रीय जनता ने ट्रेन का रूट विस्तार इज्ज्तनगर तक करने की मांग की। केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने भी रेल बोर्ड तक पैरवी कर दी। बोर्ड ने क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों की मांग को देखते हुए 24 नवंबर से गोरखपुर-पीलीभीत एक्सप्रेस का इज्जतनगर तक विस्तार करने का आदेश पत्र जारी कर दिया। स्टॉपेज और टाइमिंग का शेडयूल जारी हुआ। 24 नवंबर से इज्जतनगर तक चलाने की तैयारी की गई। बाद में किन्ह...