लखनऊ, फरवरी 25 -- उत्तर प्रदेश बनेगा स्टार्टअप और इलेक्ट्रॉनिक्स का हब, रोजगार और विकास को मिलेगी रफ्तार ईएमसी का विस्तार कर इसे टायर-2 और टायर-3 शहरों में भी किया जाए लखनऊ,विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश में इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग और स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर अब गोरखपुर, वाराणसी, कानपुर व लखनऊ में भी बनेंगे। आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री सुनील कुमार शर्मा ने मंगलवार को यह ऐलान उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीएलसी)की समीक्षा बैठक में किया। मंत्री ने लखनऊ में अत्याधुनिक स्टार्टअप हब स्थापित करने की योजना को भी प्राथमिकता देने की बात कही। उन्होंने कहा कि यह हब प्रदेश में नवाचार, उद्यमिता और स्टार्टअप संस्कृति को गति देगा, जिससे स्थानीय स्टार्टअप्स को एक मजबूत प्लेटफॉर्म मिलेगा...