संवाददाता, दिसम्बर 27 -- अगले पांच सालों में एनईआर के गोरखपुर, लखनऊ और बनारस स्टेशनों से चलने वाली ट्रेनों की संख्या दोगुनी करने की तैयारी है। इस संबंध में बोर्ड से घोषणा होने के बाद एनईआर ने अपने स्तर से तैयारी शुरू कर दी है। चूंकि एनईआर में तीन नए रूटों पर नई लाइन बिछाने के साथ दो बाईपास लाइन बनाने का भी काम तेजी से चल रहा है, ऐसे में आसानी से ट्रेनों की संख्या दोगुनी की जा सकती है। वर्तमान में गोरखपुर से करीब 180 ट्रेनों का संचलन हो रहा है। रेल मंत्रालय अगले पांच साल में गोरखपुर, लखनऊ समेत देश के 48 बड़े शहरों में रेल क्षमता दोगुना करने पर काम कर रहा है। यात्रा को सुगम और तेज बनाने के लिए यह योजना तैयार की गई है। रेल मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, रेलयात्रियों की बढ़ती संख्या के लिहाज से इन शहरों में 2030 तक क्षमताएं बढ़ानी आवश...