बरेली, जुलाई 22 -- पुलिस लाइन में सोमवार से शुरू हुई 73वीं उत्तर-प्रदेश पुलिस वार्षिक फुटबाल (महिला/पुरुष) प्रतियोगिता के पहले दिन गोरखपुर, मेरठ और आगरा जोन ने जीत से आगाज किया। यह प्रतियोगिता 21 जुलाई से प्रारम्भ होकर 25 जुलाई तक चलेगी। सोमवार को पुरुष वर्ग में प्रतियोगिता का प्रथम मैच गोरखपुर व पीएसी मध्य जोन के बीच खेला गया है। इसमें गोरखपुर जोन 4-0 से विजयी रहा। दूसरा मैच कानपुर व लखनऊ जोन के बीच हुआ, जिसमें लखनऊ जोन विजेता बना। महिला वर्ग का पहला मैच आगरा और मेरठ जोन के बीच का हुआ। इसमें आगरा ने मेरठ को हराकर 1-0 से जीत हासिल की। इससे पूर्व डीआईजी अजय साहनी ने एसएसपी अनुराग आर्य के साथ फुटबाल को किक मारकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। डीआईजी ने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर खेलभावना के साथ खेलने हेतु शुभकामनाएं दीं। उद्घाटन समारोह ...