लखनऊ, जून 2 -- औद्योगिक विकास मंत्री नन्दी ने दी एलओसी के प्रस्ताव पर दी स्वीकृति फैक्ट्री स्थापित होने से सैकड़ों युवाओं को मिलेगा रोजगार लखनऊ, विशेष संवाददाता औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने गोरखपुर, बाराबंकी और सीतापुर में 383.22 करोड़ रुपये के प्रस्तावित निवेश के लिए लेटर ऑफ कम्फर्ट जारी किए जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की। इसके साथ ही यहां निवेश का रास्ता साफ हो गया। परियोजनाओं के प्रारम्भ होने से बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार मिलेगा। नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने कहा कि उत्तर प्रदेश औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति-2022 को लागू करते हुए प्रदेश में निवेश करने वाली इकाइयों को छूट, अनुदान एवं वित्तिय सुविधाएं प्रदान किए जाने का प्राविधान है। जिसके तहत कम्पनियों को लेटर ऑफ कम्फर्ट प्रदान किया जाता है। टेक्न...