पीलीभीत, सितम्बर 21 -- पीलीभीत, संवाददाता। गांधी स्टेडियम में चल रहे राज्यस्तरीय सब जूनियर फुटबाल टूर्नामेंट में खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। मैच में गोरखपुर, बरेली, सहारनपुर, मेरठ, विंध्याचल, स्पोर्ट्स कालेज लखनऊ की टीमों ने विजयी हासिल की। खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया गया। टूर्नामेंट के पांचवे दिन सात मैच खेले गए। इस दौरान कई रोमांचक मुकाबले भी देखने को मिले। पहला मैच अयोध्या मंडल और गोरखपुर मंडल के बीच हुआ, जिसमें गोरखपुर की टीम 5-0 से जीती। दूसरा मैच बरेली और मुरादाबाद के बीच हुआ, जिसमें बरेली ने मुरादाबाद को 7-0 से हरा दिया। तीसरा मैच सहारनपुर और प्रयागराज के बीच हुआ, जिसमें सहारनपुर 1-0 से जीत गई। चौथा मैच मेरठ और स्पोर्ट्स कालेज सैफई के बीच हुआ, जिसमें मेरठ की टीम 3-0 से विजेता हो गई। पांचवां मैच अलीगढ़ और विंध्या...