गोरखपुर, जुलाई 28 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित महायोगी गोरखनाथ चिकित्सालय में नर्सिंग स्टॉफ प्रोफेशनल डेवलपमेंट प्रोग्राम की सोमवार से शुरूआत हुई। कार्यक्रम में नर्सिंग स्टॉफ की क्षमता व दक्षता वृद्धि के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण दो चरणों में होगा। इसमें व्याख्यान के साथ वार्ड में ड्यूटी के दौरान भी ट्रेनिंग दी जाएगी। इसका शुभारंभ सोमवार को किया गया। यह प्रशिक्षण दो चरणों में प्रस्तावित है। पहला चरण 28 जुलाई से शुरू हुआ है और 30 जुलाई तक चलेगा। दूसरा चरण 31 जुलाई से दो अगस्त तक तय है। यह कार्यक्रम नर्सिंग स्टॉफ की कौशल क्षमताओं को सशक्त बनाने के लिए महत्वपूर्ण कदम है। इसका उद्घाटन विवि के कुलपति प्रो. डॉ. सुरिन्दर सिंह ने किया। इस दौरान सीएम के सलाहकार जीएन सिंह मौजूद रहे। उन्...