गोरखपुर, अगस्त 31 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। गोरखनाथ थाने के सामने चाइनीज मांझा से एक सहायक अध्यापक घायल हो गए। बताया जा रहा है कि दो अन्य लोग भी मांझे से घायल हुए हैं। घायलों का अस्पताल में उपचार कराया गया। तारामंडल के विवेकपुरम निवासी 42 वर्षीय प्रमोद सिंह पिपरौली ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय नगवां में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात हैं। वह शनिवार को अस्पताल में भर्ती रिश्तेदार को देखने गए थे। वापस आते समय गोरखनाथ थाने के सामने चाइनीज मांझा के चपेट में आ गए। प्रमोद का कहना है कि उनके पीछे दो अन्य लोग भी इस हादसे में घायल हुए हैं। बताया कि गोरखनाथ थाने में शिकायत लेकर गए तो वहां पर दूसरे का हल्का बताते हुए लौटा दिया गया। इसके पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आए हैं, लेकिन प्रतिबंध के बावजूद कार्रवाई न होने की वजह से हादसे होते हैं। एनजीटी ...