नई दिल्ली, जुलाई 9 -- वैश्विक आतंकवाद वित्तपोषण निगरानी संस्था (एफएटीएफ) ने मंगलवार को कहा कि ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और ऑनलाइन भुगतान सेवाओं का दुरुपयोग आतंकवाद के वित्तपोषण के लिए किया जा रहा है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि तीन अप्रैल 2022 को गोरखनाथ मंदिर में हमले के लिए पेपल ऐप के माध्यम से भुगतान किया गया था। इसके साथ ही 2019 के पुलवामा आतंकी हमले के लिए विस्फोटक अमेजन से खरीदा गया था।आईपी एड्रेस छिपाने को वीपीएन का इस्तेमाल रिपोर्ट के अनुसार जांच में पता चला कि गोरखनाथ मंदिर पर हमले के आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी ने आईएसआईएस के समर्थन में पेपल के माध्यम से 6,69,841 रुपये विदेश भेजे थे और इसके लिए उसने आईपी पते को छिपाने के लिए वीपीएन और अंतरराष्ट्रीय तीसरे पक्ष के लेनदेन का इस्तेमाल किया था। उसे एक विदेशी स्रोत से 10,323.35 रुपये भी ...