गोरखपुर, अगस्त 8 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। भारतीय विद्वत्समिति एवं श्री गोरखनाथ संस्कृत विद्यापीठ के संयुक्त तत्वावधान में श्रावण पूर्णिमा के अवसर पर श्रावणी उपकर्म एवं ऋषि पूजन का आयोजन शनिवार सुबह छह बजे से गोरखनाथ मंदिर स्थित भीम सरोवर पर होगा। इस धार्मिक अनुष्ठान में यज्ञोपवीतधारी पुरोहित वर्ग, विद्वतजन व श्रद्धालु नागरिक भाग लेंगे। भारतीय विद्वत्समिति के महामंत्री डॉ. जोखन पांडेय शास्त्री ने सभी सनातनी बंधुओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस वैदिक परंपरा को सफल व भव्य बनाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...