गोरखपुर, सितम्बर 24 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित शक्तिपीठ में मंगलवार को दूसरे दिन मां दुर्गा के ब्रह्मचारिणी स्वरूप की पूजा-अर्चना बड़े ही विधि-विधान और श्रद्धा के साथ संपन्न हुई। मां दुर्गा पाठ के बाद सुबह से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। भजन-कीर्तन और जयकारों से मंदिर परिसर गूंज उठा। गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ ने मां ब्रह्मचारिणी की आरती उतारी, जबकि डॉ. अरविंद कुमार चतुर्वेदी ने पूजन व आरती की अगुवाई की। योगी कमलनाथ ने कहा कि मां ब्रह्मचारिणी को नवरात्र के दूसरे दिन पूजने की विशेष मान्यता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मां ब्रह्मचारिणी ऊर्जा और तपस्या की प्रतीक मानी जाती हैं। उनकी कृपा से मनुष्य को आंतरिक शांति, दृढ़ संकल्प और ज्ञान की प्राप्ति...