गोरखपुर, जनवरी 14 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। मकर संक्रांति पर मंगलवार को गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में ब्रह्म मुहूर्त में भगवान गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाई। इस परंपरा के तहत उन्होंने भगवान से लोकमंगल, समाज की समृद्धि और राष्ट्र कल्याण की प्रार्थना की। मुख्यमंत्री ने खिचड़ी चढ़ाने के बाद मकर संक्रांति को सूर्य देव के प्रति कृतज्ञता और सामाजिक एकता का पर्व बताया। उन्होंने कहा कि यह महापर्व असम में बिहू, पंजाब में लोहड़ी, दक्षिण में पोंगल और उत्तर भारत में खिचड़ी संक्रांति के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि यह पर्व आनंद और एकता के साथ समाज को जोड़ने का अनुपम अवसर प्रदान करता है। इस अवसर पर सीएम ने प्रयागराज में महाकुंभ के पहले अमृत स्नान की शुभकामनाएं भी दीं। उन्होंने बताया कि सोमवार को लगभग 2 करोड़ ...