गोरखपुर, जुलाई 4 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। गोरखनाथ मंदिर में गुरु पूर्णिमा महोत्सव की शुरुआत शुक्रवार से भव्य श्रीराम कथा के साथ होगी। कथा प्रयागराज से पधारे प्रसिद्ध कथाव्यास आचार्य शांतनु महाराज द्वारा महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन में अपराह्न 3 बजे से सायं 6 बजे तक होगी। श्रीराम कथा 10 जुलाई तक प्रतिदिन चलेगी और अंतिम दिन प्रातः 9 से 11:30 बजे तक होगी। प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ ने बताया कि गुरु पूर्णिमा पर्व 10 जुलाई को मनाया जाएगा। इस दिन सुबह 5 बजे से गुरु गोरखनाथ जी को रोट अर्पण कर विशेष पूजा व आरती होगी। महोत्सव पूर्वाह्न 11:30 बजे से 12:30 बजे तक आयोजित होगा, जिसमें भजन और सत्संग का आयोजन होगा। गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस अवसर पर स्वयं उपस्थित रहकर श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देंगे। दोपहर 12:30 बजे से भंडारा होगा...