मथुरा, जून 3 -- वृंदावन में ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती इन दिनों काशी प्रवास के दौरान मनुस्मृति पर व्याख्यान दे रहे हैं। एक वीडियो के माध्यम से उन्होंने वृंदावन के धर्माचार्यों से आह्वान किया कि किसी भी कीमत पर बांके बिहारी मंदिर का अधिग्रहण न होने दें। उन्होंने कहा कि योगी सरकार अधिग्रहण के लिए तत्पर है तो गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर का भी अधिग्रहण किया जाए। मंगलवार को जारी विडियो में ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के न्यास ट्रस्ट के गठन को लेकर शंकराचार्य ने सरकार के प्रयासों की निंदा की है। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि यदि सभी लोग अधिग्रहण के पक्ष में है तो गोरखपुर का गोरखनाथ मंदिर का भी ट्रस्ट बना देना चाहिए। वह भी सरकार के अधीन आ जाए। तब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कैसा लगेगा ।

हिंदी हिन्दुस्तान ...