चम्पावत, मई 10 -- चम्पावत। जिले के सीमांत मंच तामली में स्थित गुरु गोरखनाथ धाम में विभिन्न व्यवस्थाओं को ठीक करने की मांग उठाई गई है। इस सम्बंध में गोरखनाथ धाम के महंत योगी रामनाथ के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है। चम्पावत जिला मुख्यालय पहुंचे योगी रामनाथ ने कहा कि कि गोरखनाथ धाम का पुन: निर्माण, मंदिर का सुधारीकरण, मंदिर परिसर में धर्मशाला बनाने, मंदिर परिसर में कथा भागवत शिव पुराण आदि भजन कीर्तन करने वालों एवं दूर से आने वाले साधु संतों के लिए रहने और भंडार की व्यवस्था, हरम वाले रास्ते में लाइट सोलर की सुविधा करने की मांग उठाई है। इस संबद्ध में सीएम योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन सौंपा गया है। कहना है कि जिले के प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों में आने वाला गुरु गोरखनाथ मंदिर में हर वर्ष हजारों की...