कटिहार, मई 7 -- सालमारी, एक संवाददाता गोरखनाथ धाम मंदिर परिसर में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मंदिर कमेटी के सभी सदस्यों की उपस्थिति रही। इस अवसर पर आजमनगर प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार मुकेश विशेष अतिथि मौजूद रहे। बैठक में मंदिर के आगामी विकास, सुरक्षा व्यवस्था, धार्मिक आयोजन और सामाजिक योगदान जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। कार्यक्रम की शुरुआत मंदिर कमेटी के सचिव पिंटू यादव के स्वागत से हुई। जिसमें उन्होंने सभी उपस्थित सदस्यों, अधिकारियों एवं ग्राम रक्षा दल के प्रतिनिधियों का धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि महाशिवरात्रि जैसे बड़े धार्मिक पर्व के अवसर पर ग्राम रक्षा दल ने पूरी निष्ठा और सेवा भाव से कार्य किया था। सुरक्षा व्यवस्था, श्रद्धालुओं की सुविधा, यातायात नियंत्रण और अनुशासन बनाए रखने में उनकी भूमिका सराहनीय रही। ...