अमरोहा, नवम्बर 3 -- हसनपुर, संवाददाता। चोरों ने गांव करनपुर माफी स्थित गोरखनाथ और जाहरवीर मंदिर व रसोई घर को निशाना बनाते हुए नकदी, इन्वर्टर, बैटरे समेत अनय सामान चोरी कर लिया। कोतवाली में तहरीर दी गई है। चोरी की पूरी वारदात मंदिर के सीसीटीवी में कैद हो गई है। जानकारी के मुताबिक गांव के बाहरी छोर पर स्थित गोरखनाथ व जाहरवीर मंदिर में शनिवार रात चोरी हुई। मंदिर से इंवर्टर, बैटरा, दान पात्र का ताला तोड़कर नकदी व बराबर में स्थित रसोई घर से गैस सिलेंडर आदि सामान चोरी कर लिया। मंदिर के सीसीटीवी में लगे कैमरे में तीन लोग चोरी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इनमें एक आरोपी की पहचान गांव निवासी व्यक्ति के रूप में हुई है। गांव के मुनीष कुमार की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है। बताया जा रहा है कि बीती 22 अक्तूबर की रात को भी मंदिर के दान पात्र से करीब एक स...