कानपुर, अप्रैल 5 -- कल्याणपुर। पनकी मंदिर में चेन छीनने की वारदात को अंजाम देने वाले गैंग की आठ महिलाओं को पुलिस गोरखपुर से गिरफ्तार कर कानपुर लाई। सरगना और अन्य के पांच अन्य सदस्यों की तलाश में दबिश दी जा रही है। मंदिर में मंगलवार को दर्शन के दौरान पार्षद की मां समेत सात महिलाओं की चेन और तीन का पर्स पार कर लिया गया था। पुलिस ने महाराजगंज गोरखपुर और संत कबीर नगर में ताबड़तोड़ दबिश दी। गोरखपुर के कैंपियरगंज थाना निवासी सुनीता, संत कबीर नगर की आरती, शीला, चन्नी देवी, चांदनी, शीला देवी, पाना देवी और महाराजगंज के थाना कुल्हही निवासी पिंकी देवी को गिरफ्तार कर लिया। वही गैंग के सरगना मुन्ना प्रधान समेत अन्य सदस्यों संत कबीर नगर निवासी बिलार, दुर्गा, नीलू, गोरखपुर निवासी भाटी की तलाश में दबिश दी जा रही है। पनकी इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपियों क...