गोरखपुर, जुलाई 22 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। ट्रेनों में दिए जाने वाला बेडरोल एक समान नहीं है। सहरसा से चलकर गोरखपुर होते हुए नई दिल्ली जाने वाली वैशाली सुपरफास्ट में जहां घर जैसा तकिया मिल रहा है वहीं गोरखधाम ए-4 साइज यानी एक फिट का ही तकिया उपलब्ध कराया जा रहा है। इसको लेकर यात्रियों में काफी नाराजगी है। यात्रियों का कहना है कि जब बेडरोल का किराया सभी ट्रेनों में एक बराबर लिया जाता है तो बेडरोल में दिए जाने वाले तकियों में इतना अंतर क्यों है। यात्रियों का कहना है कि गोरखधाम और वैशाली के तकियों में दोगुने का अंतर है। लगातार यात्रियों द्वारा मिल रही शिकायत के बाद सोमवार को जब आपके अपने 'हिन्दुस्तान ने पड़ताल की सचाई सामने आ गई। टीम ने पहले गोरखधाम के एसी कोच में बैठे यात्रियों से बात की और उन्हें दिए जाने वाले तकियों को देखा तो तकियों क...