कटिहार, जनवरी 25 -- सालमारी, एक संवाददाता बिहार सरकार कला एवं संस्कृति विभाग एवं जिला प्रशासन कटिहार के संयुक्त तत्वाधान में सालमारी क्षेत्र स्थित गोरखधाम प्रांगण में शनिवार को निर्धारित कार्यक्रम के तहत आदिवासी महोत्सव का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत आदिवासी लोक संगीत से किया गया तथा एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति आदिवासी समुदायों द्वारा की गई। जिसे देख दर्शक दीघा में बैठे लोग ने तालियों की गड़गड़ाहट से झांकी प्रस्तुत कर रही कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। आयोजित आदिवासी महोत्सव के अवसर पर मंच संचालन बीडीओ सरोज कुमार कर रहे थे। कार्यकय भीमराव अंबेडकर नीमा टीम द्वारा भी कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। वहीं जिला पदाधिकारी आशुतोष द्विवेदी सहित वरीय उप समाहर्ता विनोद कुमार एवं कटिहार एमएलसी अशोक अग्रवाल भी पहुंचे और कार्यक्रम की प्रस्तुति का आ...