गोरखपुर, अगस्त 29 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। गोरखपुर-डोमिनगढ़ तीसरी लाइन और नकहा-गोरखपुर दोहरीकरण के लिए प्री व नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के लिए रेल प्रशासन ने मेगा ब्लॉक लिया है। इसके चलते गोरखपुर-लखनऊ मेन रूट पर 22 से 26 सितंबर तक ट्रेनों का संचलन प्रभावित रहेगा। इस दौरान अलग-अलग तिथियों में करीब 63 ट्रेनें निरस्त रहेंगी और 26 ट्रेनें आनंदनगर-बढ़नी के रास्ते चलाई जाएगी। शेड्यूल के अनुसार गोरखपुर से डोमिनगढ़ के बीच 22 सितंबर को प्री नान इंटरलॉकिंग कार्य कराया जाएगा। इसके बाद 23 से 26 सितंबर तक इस रूट पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य होगा। इसी बीच नकहा-गोरखपुर के बीच डबल लाइन पर भी नॉन इंटरलॉकिंग काम कराया जाएगा। 26 सितंबर को मुख्य संरक्षा आयुक्त इन कार्यों का निरीक्षण कर सकते हैं। इसके बाद दोनों रूटों पर ट्रेनें सरपट दौडेंगी। तीसरी लाइन पर 130 किमी ...