महोबा, नवम्बर 20 -- महोबा, संवाददाता। गुरु गोरखनाथ तपोभूमि पर अवैध कटान पर रोक लगाने की मांग उठाई गई है। गोरखगिरि की परिक्रमा लगाने के बाद आयोजित गोष्ठी में कहा गया कि गोरखगिरि पर्वत में दुर्लभ औषधीय पौधों का भंडार है मगर माफिया कटान कर रहे है। अमावस्या पर गुरुवार को भक्तों ने गोरखगिरि की परिक्रमा लगाई। बुंदेली समाज के संयोजक तारा पाटकार ने कहा कि वनवास काल के दौरान भगवान श्रीराम के माता जानकी और लक्ष्मण के साथ कुछ समय पर्वत श्रंखलाओं में व्यतीत करने से यह पर्वत श्रंखलाएं पावन और पुनीत हो गई है। पर्वत पर सरकार के द्वारा पर्यटन विकास को लेकर कार्य कराएं जा रहे है। मगर माफिया यहां कटान कर रहे है। उन्होनें कहा कि दो साल पूर्व राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान लखनऊ के वैज्ञानिकों की टीम ने सर्वे कर पाया था कि गोरखगिरि में दुर्लभ जड़ीबूटियों क...