बहराइच, दिसम्बर 8 -- बहराइच, संवाददाता। रिसिया थाने की पुलिस ने तीन नटवरलालों को पकड़ा है। यह तीनों प्रशासनिक अफसरों, सामान्य लोगों को गोरक्षपीठ गोरखपुर का सह प्रतिनिधि बताकर गड़बड़ी फैला रहे थे। तीनों पकड़े गए। गहन पूछताछ के बाद तीनों को जेल भेज दिया गया है। रिसिया एसएचओ करुणाकर शुक्ला व पुलिस टीम ने रिसिया मोड़ से सोमवार को तीन नटवरलालों को धर दबोचा । इन तीनों की पहचान रिसिया थाने के डिहवा गांव निवासी राहुल यादव उर्फ नन्हे, देवीपुरा निवासी मुख्तार अहमद, श्रावस्ती जिले के हरदत्त नगर ग्रिंट थाने के हरवंशपुर जब्दी निवासी नफीस खां के रूप में हुई। इन तीनों से गहन पूछताछ हुई। तहकीकात में पता चला कि यह तीनों गोरखपुर के गोरक्ष पीठ मंदिर कमेटी गोरखपुर का सह प्रतिनिधि बताकर अफसरों से लोगों के काम कराने का प्रयास करते थे। कार्य न किए जाने पर तबादल...