गोरखपुर, नवम्बर 5 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। 30 अक्तूबर से लेकर 01 नवम्बर तक मध्यप्रदेश के जबलपुर में हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारी मण्डल की बैठक को लेकर प्रांत संघचालक डॉ. महेंद्र अग्रवाल ने मीडिया से बात की। उन्होंने आरएसएस के भावी कार्यक्रम को लेकर बताया कि गोरक्ष प्रांत में संघ 5 नवम्बर से व्यापक स्तर पर गृह गृह संपर्क अभियान चलाएगा। 30 नवम्बर तक चलने वाले इस वृहद गृह संपर्क अभियान में पूरे प्रांत के 10800 गांव व 3200 मोहल्ले में संपर्क करने की योजना है। इस दौरान 45 लाख घरों में संपर्क किया जाएगा। विश्व संवाद केंद्र पर आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रांत संघचालक ने बताया कि डॉ महेंद्र अग्रवाल ने बताया कि प्रांत में 14 दिसंबर 2025 से 11 जनवरी 2026 तक लगभग 1900 जगह हिन्दू सम्मलेन भी आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा स...