शामली, जून 12 -- विश्व हिन्दू महासंघ उत्तर प्रदेश द्वारा गोरक्ष पीठाधीश्वर व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 54वें जन्मदिन के साप्ताहिक उत्सव पर शहर के कैराना रोड़ स्थित ब्रेक पॉइंट रेस्टॉरेंट पर रक्तदान और गोष्ठी का आयोजन किया। इस दौरान सैनिकों को समर्पित 54 लोगों ने रक्तदान किया। मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति ने कहा कि विकास और हिदुत्व के लिए उनका योगदान अभूतपूर्व है। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर और प्रदेश के अनेक मंदिरों, धार्मिक स्थलों का जीर्णाेद्धार कराकर उन्होंने सनातन परम्परा को मजबूती दी है। सदर विधायक प्रसन्न चौधरी व नगर चौयरमेन अरविन्द संगल, भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष सुखचौन वालिया ने कहा कि आज पूरा देश सैनिकों के शौर्य के आगे नतमस्तक है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन पर रक्तदान का आयो...