संवाददाता, नवम्बर 12 -- यूपी के मुरादाबाद में मूंढापांडे थाना क्षेत्र के गांव वीरपुर उर्फ खरग में ग्रामीणों ने मंगलवार को पंचायत करके झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी देकर अवैध वसूली का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने क्षेत्र में ही गोरक्षा के नाम पर वसूली करने का आरोप एक नेता पर लगाया। डीआईजी और उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। मंगलवार को गांव वीरपुर उर्फ खरग में आयोजित पंचायत में शामिल यासीन, भगवानदास, रशीद, अताउर रहमान, उस्मान अली, गुलाबी सैनी, भूरा, अशरफ, अब्दुल हक, मोहम्मद आलम, रामपाल, अब्दुल हमीद, अनीस आदि ने आरोप लगाया कि क्षेत्र का एक व्यक्ति खुद को गौरक्षा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बताता है। वह आए दिन गोकशी के झूठे मुकदमे और अवैध खनन के मामले में फंसाने की धमकी देकर ग्रामीणों से अवैध वसूली करता है। यह भी पढ़ें- पांच लो...