धनबाद, नवम्बर 10 -- धनबाद गौ रक्षा एवं सनातन रक्षा आंदोलन रविवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। शनिवार को रणधीर वर्मा चौक पर संजीव कुमार चौहान की अध्यक्षता में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल का आयोजन किया गया है। आंदोलन के माध्यम से भारत में गो हत्या पूर्णत: बंद करने सख्ती से लागू करने की मांग की गई है। हिंदू धार्मिक स्थल एवं संस्थान को भारत सरकार के अधीन से मुक्त करने भारतीय शिक्षा पद्धति में वेद, उपनिषद, पुराण, भागवत गीता, रामायण मंत्रों को सम्मिलित कर भारत के युवा का चरित्र निर्माण किया करने की मांग की गई है। रविवार को गौ रक्षा एवं सनातन रक्षा आंदोलन को समर्थन देने गोरक्षक अनिल खेमका, अनिल जैन, धर्मेंद्र सिंह, नागेश्वर सिंह, नवनीत ठाकुर, बिनीत सिंह, रोहित कुमार, राजीव मंडल, पंकज यादव, धीरेंद्र शर्मा, अर्जुन यादव, शंकर पासवान, कलमेश्वर चौहान, केवल...