महाराजगंज, सितम्बर 11 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। स्वतंत्रता संग्राम से लेकर सामाजिक उत्थान और समरसता के माध्यम से गोरक्षपीठ ने सदैव समाज को नई दिशा दी है। एक संत अपने त्याग और तपस्या से ही युगपुरुष बनता है और उनका कार्य समाज को सशक्त बनाता है। यह बातें आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में मुख्य वक्ता पूर्व आचार्य, नेशनल डिफेंस एकेडमी खड़गवासला (पुणे) डॉ. राजेंद्र भारती ने कही। वे गोरक्षपीठाधीश्वर महंत अवेद्यनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दिग्विजयनाथ इंटरमीडिएट कॉलेज और दिग्विजयनाथ बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ महाराज की 56वीं तथा राष्ट्रसंत ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ महाराज की 11वीं पुण्यतिथि की पावन स्मृति में श्रद्धांजलि अर्पित की गई। ...