गोरखपुर, जुलाई 13 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। जलवायु परिवर्तन के बढ़ते खतरों को देखते हुए 2024-25 वित्त वर्ष में शुरू हुई उपवन योजना के दूसरे चरण में गोरखपुर नगर निगम ने तीन औैर स्थानों पर उपवन बनाने के लिए 04.24 करोड़ रुपये का प्रस्ताव स्वीकृति के लिए शासन में भेजा है। वित्त वर्ष 2024-25 में स्वीकृत 02 उपवन को विकसित करने का काम फिलहाल शुरू हो चुका है। वित्त वर्ष 2025-26 में उपवन योजना के तहत गोरखपुर नगर निगम ने वार्ड संख्या 10 माधव नगर के मोहरीपुर में रंगी चौहान के कमान के निकट पार्क का चयन किया है। इस पार्क के लिए 02 करोड़ रुपये, वार्ड संख्या 17 शिवपुर में जंगल हकीम नम्बर 01 में 01.09 करोड़ रुपये और वार्ड संख्या 21 मोहनपुर के जंगल हकीम नम्बर 02 में 01.15 करोड़ रुपये से पार्क का विकास किया जाएगा। उपवन योजना में मियावाकी तकनीक से फॉरेस्...