गोरखपुर, सितम्बर 27 -- गोरखपुर, राजीव दत्त पांडेय गोरखपुर अब केवल श्रद्धा का केंद्र नहीं, बल्कि आर्थिक विकास और पर्यटन की नई कहानी लिख रहा है। अहमदाबाद स्थित भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान (ईडीआईआई) की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, गोरखपुर तेजी से 'आध्यात्म आधारित मनोरंजन हब के रूप में उभर रहा है। साल 2024 के पर्यटन सर्वेक्षण में गोरखनाथ मंदिर को 10 में से 6.46 का उच्चतम रेटिंग स्कोर उसे सबसे बड़ा आकर्षण बनाता है। वहीं, इस रिपोर्ट में गोरक्षनगरी की अर्थव्यवस्था में पर्यटकों का योगदान 776.70 करोड़ आंका गया है। साथ ही संभावना जताई कि यह 2030 तक बढ़कर 1960 करोड़ रुपये हो जाएगा। गोरक्षनगरी की जीडीपी साल 2024 में 47169.76 करोड़ रुपये आंकी गई जिसकी ग्रोथ दर 2.09 फीसदी है। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग और ईडीआईआई की इस साझा रिपोर्ट में महानगर के प्रमुख पर...