गोरखपुर, सितम्बर 1 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता। गोरक्षनगरी के किसान भाई एक सितंबर से 25 सितंबर तक उन्नत सरसों बीज के लिए विभाग के पोर्टल agridarshan.up.gov.in पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आनलाइन आवेदन करने वाले किसानों के मध्य चयन लॉटरी प्रणाली से किया जाएगा। निशुल्क उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने गोरक्षनगरी को 02-20 किलोग्राम के पैकेट के रूप में 5000 मिनी किट उपलब्ध कराए हैं। उप कृषि निदेशक धनंजय सिंह कहते हैं कि यदि पंजीकृत आवेदक कृषकों की संख्या निर्धारित लक्ष्य से अधिक हो जाती है तो लाभार्थियों का चयन पारदर्शी तरीके से ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा। प्रत्येक कृषक को केवल एक मिनीकिट मिलेगा। लाटरी के उपरांत इनका वितरण चयनित कृषकों को कृषि बीज भंडारों से पीओएस मशीन के जरिए किया जाएगा। विकास खण्डवार बीज मिनी किट का आवंटन कैम्पियरगंज-...