गोरखपुर, अक्टूबर 8 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता गोरक्षनगरी को शासन स्तर पर 100 क्विटल आलू के उन्नत आधारीय बीज आवंटित किए गए हैं। जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय से इन आलू बीज को पहले आएं पहले पाएं की तर्ज पर उपलब्ध कराया जाएगा। जिला उद्यान अधिकारी पारसनाथ ने इसके लिए पंजीकरण शुरू करा दिया है। गोरक्षनगरी में आलू की बुआई 20 अक्तूबर के बाद से शुरू हो जाएगी। 20 अक्तूबर तक शासन स्तर पर जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय को 100 क्विंटल आलू का आधारीय उन्नत बीज बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा। शासन स्तर पर आलू कुफरी सिंदूरी 70 क्विंटल, आलू कुफरी नीलकंठ 10 क्विंटल और आलू कुफरी ख्याति आधारीय बीज 20 क्विंटल उपलब्ध है। इन आलू की प्रजातियों के आधारीय बीज 3715 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब की दर से मिलेंगे। यह बीज 50-50 किलोग्राम के बैग में उपलब्ध कराए जा रहे हैं। क...