गोरखपुर, अगस्त 3 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। राज्य वित्त आयोग के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 में आवंटित धनराशि का उपयोग न किए जाने पर जिला प्रशासन सख्त हो गया है। जिला पंचायतराज विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, जनपद की 65 ग्राम पंचायतों ने 01 अप्रैल 2025 से अब तक किसी भी योजना के अंतर्गत कोई भुगतान नहीं किया है। इस गंभीर लापरवाही को देखते हुए 18 सहायक विकास अधिकारियों (एडीओ पंचायत) को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब देने का निर्देश दिया गया है। ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर दर्ज आंकड़े स्पष्ट करते हैं कि संबंधित पंचायतों में न तो किसी विकास कार्य की शुरुआत हुई है और न ही राज्य वित्त आयोग द्वारा दी गई धनराशि का उपयोग। यह स्थिति दर्शाती है कि या तो ग्राम प्रधान और सचिवों के बीच समन्वय का अभाव है या फिर पदाधिकारियों की लापरवाही के कारण योजन...