मेरठ, अक्टूबर 10 -- जानीखुर्द गुरुवार को जानी के बहरामपुर से दो गोवंश को गाड़ी में लादकर मेरठ ले जा रहे एक गोतस्कर को गोरक्षक दल के कार्यकर्ताओं ने पकड़ लिया। इस दौरान एक गोतस्कर को पकड़ लिया। गोतस्कर जानी से मेवात हरियाणा गोवंशों को ले जाते थे। गाजियाबाद जिले के गोरक्षक अनुभव शर्मा व पंडित गौरव शास्त्री ने बताया कि मेरठ व गाजियाबाद क्षेत्र में गोकश सक्रिय हैं। गोतस्कर ऑनलाइन गाड़ी बुक कर गोतस्करी करते हैं। किसी को शक न हो इसके लिए दो से तीन गोवंश ही ले जाते हैं। गुरुवार शाम जानी के बहरामपुर गांव से मेरठ जा रहे दो गोवंश को उनकी टीम ने पकड़कर जानी पुलिस को सौंप दिया। बताया कि गाजियाबाद जिले में गोतस्करी कर रहे थे। गुरुवार को कार्यकताओं ने बहरामपुर से लाए जा रहे दो जिंदा गोवंशों को पकड़ लिया। मौके से एक युवक की पकड़ा गया है। जबकि उसके दो अन...