बरेली, जुलाई 20 -- फरीदपुर, संवाददाता। क्रूरता पूर्वक मिनी भरकर ले जाए जा रहे मवेशियों से भरे ट्रक को गो रक्षकों ने पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को सीज करके मवेशियों को सुपुर्दगी में दिया है। तस्करों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। शनिवार को गोरक्षक सत्यम गौड और विकास सिंह को सूचना मिली कि तस्कर क्रूरता पूर्वक मवेशियों को भरकर बरेली की वेधशाला में मवेशियों को ले जा रहे हैं। गोरक्षकों ने हाइवे पर घेराबंदी करके ट्रक को पकड़ लिया। ट्रक में तमाम मवेशी छटपटा रहे थे। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया। इस दौरान तस्कर मौके से भाग निकले गौ रक्षों की तहरीर पर पुलिस ने तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। मिनी ट्रक को सीज कर दिया गया। इंस्पेक्टर राधेश्याम ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ ...