गुड़गांव, सितम्बर 1 -- सोहना। गौरक्षक मोनू मानेसर की टीम ने पशुओं से भरे एक कैंटर को गुरुग्राम-सोहना हाईवे पर गांव गढ़ी बाजिदपुर के समीप से पकड़ा है। कुख्यात पशु तस्कर शौकिन उर्फ सूंडा इन पशु तस्करों में शामिल था, जिसे गिरफ्तार किया गया। आरोप है कि पशु तस्करों ने गौरक्षकों पर गोली चलाई, जिसमें वह बाल-बाल बच गए। अंधेरे का फायदा उठाकर चार पशु तस्कर मौके भागने में कामयाब हो गए। गौरक्षकों को सूचना मिली थी कि कैंटर में बेहरमी से पशुओं को भरकर गुरुग्राम-सोहना हाईवे से होकर मानेसर लेकर एक कैंटर जाएगा। राजीव चौक के समीप गौरक्षकों ने निगरानी शुरू कर दी। देर रात करीब दो बजे एक कैंटर का पीछा इन गौरक्षकों ने करना शुरू कर दिया। गौरक्षकों ने इस कैंटर को रुकने का इशार किया, लेकिन कैंटर चालक ने इसे तेज गति से दौड़ा दिया। गौरक्षकों के प्रयास से इस कैंटर क...