गोरखपुर, नवम्बर 5 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। नेत्र रोग विशेषज्ञों के सबसे बड़े संगठन स्टेट आप्थाल्मोलॉजिकल सोसायटी का वार्षिक सम्मेलन शुक्रवार से शुरू हो रहा है। तीन दिन चलने वाले इस सम्मेलन में देश-विदेश के करीब 1100 नेत्र रोग विशेषज्ञ जुटेंगे। इस वार्षिक सम्मेलन का नाम गोरक्षआइकॉन 2025 है। यह 59वां सम्मेलन है। यह जानकारी नेत्र रोग विशेषज्ञों के संगठन स्टेट आप्थाल्मोलॉजिकल सोसायटी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. शशांक कुमार, आयोजन सचिव डॉ. रामयश सिंह यादव, डॉ. सोम, डॉ. आशुतोष शुक्ला और डॉ. वीणा मल्ल ने दिया। उन्होंने बताया कि रविवार तक चलने वाले सेमिनार का उद्घाटन शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। विशेष अतिथि के तौर पर यूनाइटेड किंगडम के प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. हरमिंदर सिंह दुआ मौजूद रहेंगे। उन्होंने कार्निया और रीजेनरेटिव मे...