अलीगढ़, मई 26 -- फोटो : - दो माह में निर्माण पूरा होने की उम्मीद, फिलहाल आवासीय भवन में होगा संचालन - 983 लाख रुपये के बजट से यूपीपीसीएल की ओर से कराया जा रहा थाने का निर्माण अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। इगलास थाने का भार कम करने के लिए बनाया जा रहा गोरई थाने में विदेश की तर्ज पर आधुनिक सुविधाएं होंगी। तीन मंजिला इमारत में फरियादियों के बैठने के लिए कैंटीन, रसोई व बैरक बनाई जा रही हैं। सर्विलांस, विवेचना व पूछताछ के अलग-अलग कक्ष बनाए जा रहे हैं। जैसे विदेशों में पुलिस पूछताछ के दौरान अपराधी की गतिविधि देखती है। ठीक उसी तरह यहां भी ऐसा होगा। प्रशासनिक भवन को बनने में दो से तीन माह लगेंगे। लेकिन, आवासीय भवन तैयार हो चुका है। फिलहाल इसी भवन में थाने का संचालन शुरू कर दिया है। 10 दिन के अंदर इसका शुभारंभ हो जाएगा। यह जिले में 31वां थाना है। इनमे...