अलीगढ़, जून 6 -- फोटो : - एसपी देहात अमृत जैन की ओर से फीता काटकर किया गया शुभारंभ, दो लोग भेजे जेल - एसएसपी ने एसओ रंजीत कटारा को प्रभारी बनाने के साथ 32 पुलिसकर्मियों किए थे तैनात अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। जिले के 31वें थाने गोरई का गुरुवार शाम को एसपी देहात अमृत जैन की ओर से शुभारंभ कर दिया गया। इसी के साथ पहले दो मुकदमे दर्ज किए गए, जिनमें दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। इगलास थाने के 111 गांवों को काटकर नया थाना गोरई बनाया गया है। 983 लाख रुपये के बजट से इसका निर्माण यूपीपीसीएल की ओर से कराया गया। इसमें विदेश की तर्ज पर आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। तीन मंजिला इमारत में फरियादियों के बैठने के लिए कैंटीन, रसोई व बैरक बनाई गई हैं। सर्विलांस, विवेचना व पूछताछ के अलग-अलग कक्ष बनाए गए हैं। प्रशासनिक भवन को बनने में दो से ती...