अमरोहा, अक्टूबर 2 -- रम्पुरा जट के गोया वर्ल्ड स्कूल में शिक्षकों और विद्यार्थियों द्वारा बुधवार को दशहरा समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतलों का दहन किया गया। डायरेक्टर आकाश गर्ग ने कहा कि पुतले जलाने के संग क्रोध, ईर्ष्या, अहंकार और भ्रष्टाचार का भी दहन किया जाए, तभी समाज का कल्याण हो सकता है। विद्यार्थियों ने रामलीला की प्रस्तुति दी। स्कूल प्रांगण में मंच पर रामदरबार की झांकी ने माहौल भक्तिमय बना दिया। डांडिया नृत्य कर बच्चों ने सभी को झूमने पर विवश कर दिया। प्रधानाचार्या स्वाति गुप्ता ने कहा कि दशहरा बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। इस अवसर पर विद्यार्थियों को अच्छाई के मार्ग पर चलने का संदेश दिया गया। समारोह में स्कूल के शिक्षक और विद्यार्थी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...